रायपुर । छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम को खारिज कर दिया है। 1 नवंबर 2004 से 21 मार्च 2022 के बीच सरकारी सेवा में आने वाले, कर्मचारियों के पास,नई पेंशन स्कीम के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उनसे जब विकल्प पूछा गया,तो 97 फ़ीसदी कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना के विकल्प नकार दिया है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है, कि 2004 से लेकर 2022 तक लगभग 3 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ राज्य में हुई है।
97 फीसदी कर्मचारियों ने नकारी नई पेंशन योजना